Get App

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में चलेंगी 'पिंक टैक्सी' और EVs, 15 दिसंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू करेगी राज्य सरकार

Mahakumbh 2025 News: Ola और Uber सर्विस की तरह ही EV सिस्टम 15 दिसंबर से बुकिंग के लिए खुली होगी और रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, हवाई अड्डों और होटलों जैसे अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर एक तय चार्ज पर काम करेगी। इसके अलावा, भाषा के कारण कम्युनिकेशन में किसी भी कमी को दूर करने के लिए ड्राइवरों को Google Voice Assistance को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2024 पर 6:20 AM
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में चलेंगी 'पिंक टैक्सी' और EVs, 15 दिसंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू करेगी राज्य सरकार
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में चलेंगी 'पिंक टैक्सी' और EVs 15 दिसंबर से ऑनलाइन बुकिंग शुरू करेगी राज्य सरकार

महाकुंभ मेला 2025 से पहले, उत्तर प्रदेश सरकार ने हरित महाकुंभ (Green Mahakumbh) को बढ़ावा देने पर ध्यान देने के साथ एक ऑनलाइन ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुकिंग पोर्टल लॉन्च करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने एक बयान जारी किया और कहा कि सरकार का कदम मेले में आने वाले भक्तों के लिए सुचारू, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने की एक कोशिश था। महाकुंभ हर 12 साल में एक बार होता है।

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, Ola और Uber सर्विस की तरह ही EV सिस्टम 15 दिसंबर से बुकिंग के लिए खुली होगी और रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों, हवाई अड्डों और होटलों जैसे अलग-अलग प्रमुख स्थानों पर एक तय चार्ज पर काम करेगी।

महिला ड्राइवर चलाएंगी 'पिंक टैक्सी'

जबकि ई-व्हीकल से लोकल ट्रांसपोर्ट को आसान बनाने की उम्मीद है, यह एक ऐसा कदम भी है, जो क्लीन और ज्यादा टिकाऊ पर्यावरण को बढ़ावा देने की यूपी सरकार की हरित महाकुंभ पहल का एक हिस्सा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें