IND W vs SA W Final : नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को भारतीय की महिला खिलाड़ियों ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से मात दी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले बल्ले से फिर गेंजबाजी में कमाल दिखाया और साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में पटखनी दी।
