Get App

IND W vs SA W Final: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को हरा पहली बार जीता विमेंस वर्ल्ड कप

IND W vs SA W Final : साउथ अफ्रीका टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 101 रन बनाए । भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने कप्तान लौरा वोल्वार्ट को आउट करके मैच को टीम इंडिया की ओर मोड़ दिया। दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट अपने नाम किए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 12:24 AM
IND W vs SA W Final: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को हरा पहली बार जीता विमेंस वर्ल्ड कप
नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है

IND W vs SA W Final : नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप को भारतीय की महिला खिलाड़ियों ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से मात दी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले बल्ले से फिर गेंजबाजी में कमाल दिखाया और साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में पटखनी दी।

दीप्ति शर्मा का कमाल 

नवी मुंबई के DY पाटील स्टेडियम में खेले गए विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 299 रन का टारगेट दिया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबादजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय महिला टीम ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। टीम से शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए।

शेफाली वर्मा बनी गेम चेंजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें