महाराष्ट्र के ई जिले इन दिनों मूसलाधार बारिश की मार झेल रहे हैं। इस बीच राज्य में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सूबे के हिंगोली जिले में आज सुबह (10 जुलाई 2024) रिक्टर स्केल पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। ये भूकंप 7:14 बजे याय़ राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी जानकारी दी है। भूकंप के झटके लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। डर की वजह से लोग घरों से बाहर भागने लगे। हालांकि राहत की बात ये है कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई घटना सामने नहीं आई है।