Morbi Bridge Collapse: अहमदाबाद (Ahmedabad) के रहने वाले विजय गोस्वामी और उनका परिवार रविवार दोपहर गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में माच्छू नदी (Machchhu River) पर बने सस्पेंशन ब्रिज (Suspension Cable Bridge) पर घूमने गया था। हालांकि, ये परिवार समय हादसे से ठीक पहले पुल के आधे रास्ते से लौट आया, क्योंकि भीड़ में मौजूद कुछ युवकों ने हुड़दंग करते हुए पुल को हिलाना शुरू कर दिया था और इसी दहशत में ये लोग लौट आए थे।