Get App

Morbi Bridge Collapse: 'लोगों को पुल हिलाते देखा, तो लौट आए', इस शख्स का डर सही साबित हुआ, कुछ घंटे बाद ही गिरा केबल ब्रिज

Morbi Bridge Collapse: अहमदाबाद (Ahmedabad) के रहने वाले विजय गोस्वामी ने दहशत के उस पल को याद करते हुए कहा कि जब कुछ युवकों ने जानबूझकर पुल को हिलाना शुरू किया, तो लोगों का चलना मुश्किल हो गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2022 पर 1:02 PM
Morbi Bridge Collapse: 'लोगों को पुल हिलाते देखा, तो लौट आए', इस शख्स का डर सही साबित हुआ, कुछ घंटे बाद ही गिरा केबल ब्रिज
Morbi Bridge Collapse: अहमदाबाद के इस शख्स का डर सही साबित हुआ

Morbi Bridge Collapse: अहमदाबाद (Ahmedabad) के रहने वाले विजय गोस्वामी और उनका परिवार रविवार दोपहर गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में माच्छू नदी (Machchhu River) पर बने सस्पेंशन ब्रिज (Suspension Cable Bridge) पर घूमने गया था। हालांकि, ये परिवार समय हादसे से ठीक पहले पुल के आधे रास्ते से लौट आया, क्योंकि भीड़ में मौजूद कुछ युवकों ने हुड़दंग करते हुए पुल को हिलाना शुरू कर दिया था और इसी दहशत में ये लोग लौट आए थे।

इसके कुछ ही घंटे बाद उनकी आशंका सही साबित हुई और शाम करीब साढ़े छह बजे वो पुल ढह गया। गुजरात में औपनिवेशिक काल के इस पैदल पुल के टूटने के घटना ने न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया को हिला दिया है। इस हादसे को बीते सालों अब तक की सबसे घातक आपदाओं में से एक माना जा रहा है।

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने सोमवार को कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 134 हो गई, जबकि लापता माने जाने वाले दो लोगों की तलाश की जा रही है।

गोस्वामी ने दहशत के उस पल को याद करते हुए कहा कि जब कुछ युवकों ने जानबूझकर पुल को हिलाना शुरू किया, तो लोगों का चलना मुश्किल हो गया। उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि यह खतरनाक साबित हो सकता है, इसलिए वह और उनका परिवार पुल पर आगे बढ़े बिना ही पीछे लौट आए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें