देश भर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसबीच महाराष्ट्र में एक ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस से टकरा गया है। यह हादसा महाराष्ट्र जलगांव जिले के बोदवड रेलवे स्टेशन पर हुआ है। इस दौरान ट्रक बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, हादसे में ट्रक चालक या किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। टक्कर के बाद कुछ देर तक रेलवे यातायात प्रभावित रहा, जिसको बाद में खोल दिया गया। ट्रेन का इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।