मुंबई (Mumbai) में आज 10,860 नए मामलों के साथ कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण में एक और बड़ी उछाल देखी गई, जो कल (8,082) की तुलना में 34 प्रतिशत ज्यादा है। इनमें से 80 प्रतिशत केस यानी 9,665 ऐसा हैं, जिनमें कोई लक्ष्ण नहीं हैं। डेली बुलेटिन से पता चला है कि कुल नए केस में से, 834 मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत थी, जबकि 52 मरीजों को मेडिकल ऑक्सीजन की भी जरूरत है।