Heavy rains lash Mumbai: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत महाराष्ट्र में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। कभी न थमने वाली मायानगरी की रफ्तार बारिश की वजह से थम गई है। मुंबई में रविवार से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश का असर है कि मुंबई में जगह-जगह घुटनों तक पानी भर गया है। भारी बारिश के कारण न केवल सड़क और रेल यातायात, बल्कि हवाई यातायात भी बाधित हुआ है। भारी बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर परिचालन बाधित हुआ, जिसके कारण कई उड़ानों का रूट बदलना पड़ा। तमाम एयरलाइन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है।