मुंबई में भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों पर पानी भरा हुआ है। ट्रेन देरी से चल रही हैं। कहीं कोई इमारत गिर रही है तो कहीं कोई गड्ढे में गिर रहा है। मौसम विभाग (India Meteorological Department -IMD) ने आज (25 जुलाई 2024) मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मुंबई में पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है। रात भर बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से वाहनों की आवाजाही के लिए अधेरी सबवे को बंद कर दिया गया है। IMD ने आज यानी 25 जुलाई को कोंकण, मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
