National Common Mobility Card: दिल्ली में अगर आप बस मेट्रो में सफर कर रहे हैं तो यह सफर आपका और सुहाना हो जाएगा। जल्द ही कई तरह की सुविधाएं मिलने वाली हैं। अब आप सफर करने के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (National Common Mobility Card – NCMC) कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए सरकार ने दिल्ली की सड़कों पर चलने वाली बसों में डिजिटल टिकट सुविधा मुहैया कराने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसके लागू होने के बाद सभी बसों में नई इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM) का इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली की करीब 7400 बसों में यह सुविधा मुहैया कराने के लिए नई ETM लगाई जाएंगी।