Get App

दिसंबर में देश में रही नौकरियों की बहार, जानिए किस सेक्टर में मिला सबसे ज्यादा रोजगार

Naukri.com ने दिसंबर का JOBSPEAK डाटा जारी किया है। इसके मुताबिक इस दौरान सालाना आधार पर दिसंबर जॉब इंडेक्स में 9 फीसदी का उछाल आया है।रिटेल सेल्स के अच्छे आंकड़ों के साथ नौकरियों के मोर्चे पर भी हालात सुधरने की उम्मीद दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 3:30 PM
दिसंबर में देश में रही नौकरियों की बहार, जानिए किस सेक्टर में मिला सबसे ज्यादा रोजगार
नौकरी जॉबस्पीक के ताजे आंकड़ों के मुताबित दिसंबर में तेल सेक्टर के जॉब आंकड़ों में 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है

NAUKRI JOBSPEAK DATA : रिटेल सेल्स के अच्छे आंकड़ों के साथ नौकरियों के मोर्चे पर भी हालात सुधरने की उम्मीद दिख रही है। दिसंबर में देश में नौकरियों की बहार रही। कम से कम Naukri.com के आंकड़े तो यही कहते हैं। Naukri.com ने दिसंबर का JOBSPEAK डाटा जारी किया है। इसके मुताबिक इस दौरान सालाना आधार पर दिसंबर जॉब इंडेक्स में 9 फीसदी का उछाल आया है। इस पर ज्यादा डिटेल में बात करते हुए Naukri.com के कार्यकारी निदेशक और चीफ बिजनेस ऑफीसर डॉ.पवन गोयल ने बताया कि दिसंबर जॉब इंडेक्स में सालाना आधार पर 9 फीसदी का उछाल आया है।

 16 सेक्टर में से सिर्फ 3 सेक्टर में जॉब में गिरावट देखी गई

पवन गोयल ने बताया कि IT सेक्टर जॉब इंडेक्स में सालाना आधार पर 2 फीसदी और मंथली बेसिस पर 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 16 सेक्टर में से सिर्फ 3 सेक्टर में जॉब में गिरावट देखी गई है।

  दिसंबर में 2,651 नई नौकरियां मिली: नौकरी जॉबस्पीक 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें