Get App

Navjot Singh Sidhu Surrender: रोड रेज मामले में सिद्धू ने कोर्ट में किया सरेंडर, SC ने सुनाई थी एक साल की सजा

नवतेज सिंह चीमा समेत पार्टी के कुछ नेताओं के साथ सिद्धू जिला अदालत पहुंचे। यह अदालत कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष के घर के पास है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2022 पर 6:12 PM
Navjot Singh Sidhu Surrender: रोड रेज मामले में सिद्धू ने कोर्ट में किया सरेंडर, SC ने सुनाई थी एक साल की सजा
रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू ने कोर्ट में किया सरेंडर

कांग्रेस (Congress) नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने 1988 के रोड रेज मामले (Road Rage Case) में आत्मसमर्पण कर दिया है। सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गुरुवार को एक साल के सश्रम जेल की सजा सुनाई गई थी। नवतेज सिंह चीमा समेत पार्टी के कुछ नेताओं के साथ सिद्धू जिला अदालत पहुंचे। यह अदालत कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष के आवास के पास स्थित है।

सिद्धू को अदालत ने सरेंडर करने के बाद उनका मेडिकल करवाने के लिए माता कौशल्या हॉस्पिटल में भेजा है। चीमा सिद्धू को SUV से अदालत लेकर पहंचे थे। शुक्रवार की सुबह कुछ समर्थक सिद्धू के आवास पर पहुंचे थे।

पटियाला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर पाल लाली ने बृहस्पतिवार रात पार्टी समर्थकों को एक संदेश में कहा था कि सिद्धू सुबह 10 बजे अदालत पहुंचेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सुबह करीब साढ़े नौ बजे अदालत परिसर पहुंचने का आग्रह किया था।

क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी बृहस्पतिवार की रात पटियाला स्थित आवास पर पहुंच गई थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें