Get App

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल का उद्घाटन, शिक्षा के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करने पर होगा फोकस

नीता अंबानी की लीडरशिप में 2003 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना की गई थी। तब से यह स्काल शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए जाना जाता है। सिर्फ 20 साल में ही DAIS भारत के नंबर 1 इंटरनेशनल स्कूल और दुनिया के टॉप 20 आईबी स्कूलों शामिल हो गया है। अब नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 02, 2023 पर 10:25 AM
नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल का उद्घाटन, शिक्षा के क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित करने पर होगा फोकस
NMAJS परिसर को प्रसिद्ध आर्किटेक्ट, पर्किन्स एंड विल द्वारा डिजाइन किया गया है, और लीटन द्वारा बनाया गया है

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल ( NMAJS) का 1 नवंबर को मुंबई में उद्घाटन किया गया है। इस शिक्षण संस्थान की परिकल्पना और डिजाइिन एक अत्याधुनिक शिक्षा परिसर के रूप में की गई है, जिसमें सीखना और सिखाना दोनों मनोरंजक बन सके। यह स्कूल बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के पास ही स्थित है। नए जमाने के इस स्कूल में पढ़ाई के नए तौर-तरीकों और छात्रों के बीच संवाद पर जोर दिया जाएगा।

नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल को टीचिंग और लर्निंग के मानकों को नया आकार देने के लिए तैयार किया गया है। यह स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी द्वारा शुरू की गई उत्कृष्टता की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।

NMAJS एक कॉम्प्रिहेंसिव इंटरनेशनल स्कूल है। ये आईबी प्राइमरी ईयर प्रोग्राम (PYP) और मिडिल ईयर प्रोग्राम (MYP) पाठ्यक्रम (curriculum) पर आधारित। स्कूल का लक्ष्य बच्चों को खुशनुमा माहौल में 21वीं सदी के लिए जरूरी कौशल और मूल्यों से लैस करना है।

नीता अंबानी की लीडरशिप में 2003 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (DAIS)की स्थापना की गई थी। तब से यह स्काल शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए जाना जाता है। सिर्फ 20 साल में ही DAIS भारत के नंबर 1 इंटरनेशनल स्कूल और दुनिया के टॉप 20 आईबी स्कूलों शामिल हो गया है। अब NMAJS भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें