Get App

New Year Celebration : महाराष्ट्र में फुल नाइट पार्टी करने की मिली छूट, दिल्ली के होटल,क्लब और रेस्टोरेंट्स तैयार

New Year planing: ट्रैवल पोर्टल MakeMyTrip पर सबसे ज्यादा टूर पैकेज की डिमांड अंडमान के लिए रही तो मनाली, वाराणसी, मसूरी और उदयपुर जैसे डेस्टिनेशन में डबल डिजिट ग्रोथ दिखी। वहीं यूएई और थाईलैंड को सबसे ज्यादा सर्च किए गए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 26, 2024 पर 7:54 PM
New Year Celebration : महाराष्ट्र में फुल नाइट पार्टी करने की मिली छूट, दिल्ली के होटल,क्लब और रेस्टोरेंट्स तैयार
महाराष्ट्र में अब नए साल का मजा दुगना हो गया है। महाराष्ट्र सरकार ने फुल नाइट पार्टी करने की छूट दे दी है। सारे होटल और रेस्टोरेंट सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे

New Year Celebration : साल 2024 जाने वाला है और आखिरी वक्त में छुट्टियों की प्लानिंग और ट्रैवल और टूरिज्म भी अपने शबाब पर है। लेकिन इस बार ट्रेंड्स में कई बदलाव दिख रहे हैं। न्यू ईयर की बात हो तो गोवा सबसे पहले जेहन में आता है और इसलिए इस बार भी गोवा ही सबसे ज्यादा डिमांड में दिखा। लेकिन आइलैंड टूरिज्म के शौकीनों पर इस बार मालदीव का नहीं अंडमान का खुमार चढ़ा है।

ट्रैवल पोर्टल MakeMyTrip पर सबसे ज्यादा टूर पैकेज की डिमांड अंडमान के लिए रही तो मनाली, वाराणसी, मसूरी और उदयपुर जैसे डेस्टिनेशन में डबल डिजिट ग्रोथ दिखी। वहीं यूएई (दुबई) और थाईलैंड को सबसे ज्यादा सर्च किए गए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन हैं। लेकिन पॉपुलर इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में अज़रबैजान ने सबको सरप्राइज किया जहां 100 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ दर्ज हुई। कनाडा और मालदीव का क्रेज फीका हुआ लेकिन भारत आने वाले विदेशी सैलानियों के लिए आगरा का आकर्षण बना रहा।

ईयर एंड का समय शादी के सीजन के बाद हनीमून टूरिज्म का भी है । इस बार उदयपुर या हम्पी जैसी ऐतिहासिक डेस्टिनेशन के होटल कपल्स के लिए क्यूरेटर एक्सपीरिएंस पैकेज लेकर आए हैं।

वैसे इस बार लोग लग्जरी सुविधाओं पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं। बिजनेस क्लास फ्लाइट्स की बुकिंग में 50% की बढ़ोतरी देखी गई है। टिकट अभी से ही महंगे हो गए हैं इसलिए फटाफट बुकिंग करिए नहीं तो देरी से मजा किरकिरा हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें