New Year Celebration : साल 2024 जाने वाला है और आखिरी वक्त में छुट्टियों की प्लानिंग और ट्रैवल और टूरिज्म भी अपने शबाब पर है। लेकिन इस बार ट्रेंड्स में कई बदलाव दिख रहे हैं। न्यू ईयर की बात हो तो गोवा सबसे पहले जेहन में आता है और इसलिए इस बार भी गोवा ही सबसे ज्यादा डिमांड में दिखा। लेकिन आइलैंड टूरिज्म के शौकीनों पर इस बार मालदीव का नहीं अंडमान का खुमार चढ़ा है।