NIA Raid in Bihar: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दो AK-47 असॉल्ट राइफलों से जुड़ी जांच के सिलसिले में बुधवार (18 दिसंबर) को मुजफ्फरपुर और वैशाली समेत कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की। जहां छापेमारी हुई है उनमें से एक मुजफ्फरपुर के मनकौली पंचायत के ग्राम प्रधान भोला राय का आवास था। भोला राय के घर पर छापेमारी बुधवार सुबह शुरू हुई। केंद्रीय एजेंसी ने स्थानीय पुलिस की मदद से ये रेड की। एनआईए की टीम ने घर की गहन तलाशी ली और कई दस्तावेज जब्त किए। हालांकि, अधिकारियों ने जब्त की गई वस्तुओं के बारे में डिटेल्स नहीं बताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वैशाली जिले के कई इलाकों में बुधवार सुबह एनआइए की टीम रेड मारने पहुंची।
