बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार 15 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके दौरान उन्होंने राज्य में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 10 लाख सरकारी नौकरी सहित राज्य के 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे।