Get App

VIDEO: 'शराबबंदी' वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत, सवाल पूछने पर BJP पर आगबबूला हो गए नीतीश कुमार

CM नीतीश कुमार विधानसभा में उस वक्ता अपना आपा खो बैठे जब BJP नेता विजय कुमार सिन्हा ने जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराबबंदी पर सवाल उठाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 14, 2022 पर 3:45 PM
VIDEO: 'शराबबंदी' वाले बिहार में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत, सवाल पूछने पर BJP पर आगबबूला हो गए नीतीश कुमार
नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर बैन लगा दिया था

शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) वाले बिहार के सारण में (Spurious Liquor in Saran District) इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब (Toxic Liquor in Bihar) पीने से 17 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है। बताया जा रहा है कि कई लोग अभी अस्पताल में भी भर्ती हैं। हालांकि, अभी तक इनकी मौत के सही कारण का पता नहीं चला है। पुलिस के तमाम आला अधिकारी इलाके में पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। बता दें कि नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

पुलिस ने कहा कि कुछ लोग मंगलवार को स्थानीय दुकान पर देर रात तक शराब पीते रहे और घर जाने के बाद वे बीमार पड़ गए। इसके बाद 17 लोगों की मौत हो गई जबकि कुछ अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने घटना को लेकर विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें- Acid Attack Video: दिल्ली में सुरक्षित नहीं हैं बेटियां! बाइक सवार दो युवकों ने द्वारका के पास सरेआम 17 वर्षीय छात्रा पर फेंका तेजाब

उन्होंने इस घटना में हुई मौतों के लिए पुलिस और अवैध शराब कारोबारियों की साठगांठ को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा, “हमने हमेशा शराब पर प्रतिबंध का समर्थन किया है, तब भी जब हमारे विपक्ष में रहते प्रतिबंध का प्रस्ताव पेश किया गया था। लेकिन इसका कार्यान्वयन पूरी तरह से विफल रहा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें