शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) वाले बिहार के सारण में (Spurious Liquor in Saran District) इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब (Toxic Liquor in Bihar) पीने से 17 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है। बताया जा रहा है कि कई लोग अभी अस्पताल में भी भर्ती हैं। हालांकि, अभी तक इनकी मौत के सही कारण का पता नहीं चला है। पुलिस के तमाम आला अधिकारी इलाके में पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। बता दें कि नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था।