COVID Symptoms in Kids: कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी दुनिया से टला नहीं है। यूरोप और कई एशियाई देशों में कोरोना की मार से लोगों के हाल बेहाल हैं। इसकी चिंगारी अब भारत में पहुंच गई है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई इलाकों में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। इस बार कोरोना की मार सबसे ज्यादा बच्चों पर पड़ रही है। दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे परिजनों में चिंता का माहौल है। अभी तक कोरोना की बाकी लहरों पर बच्चों पर खास असर नहीं पड़ा था।