भारत में 19 मार्च को COVID-19 के 1,071 नए केस सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में 27 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले 130 दिनों में ये पहली बार था, जब देश ने एक दिन में 1,000 से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए। 20 मार्च को, 918 पर नए डेली केस 1,000 अंक से कुछ ही कम हो गए। इसके पीछे अहम कारण वीकेंड में कम टेस्ट होना था, लेकिन डेली टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।