Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वार्षिक 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का आठवां संस्करण एक अलग अंदाज में आयोजित किया जाएगा। इस बार के कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी। यह मेगा इवेंट 10 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली के 'भारत मंडपम' में होने वाला है। सूत्रों ने बताया कि दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ पर छात्रों से बात करेंगी। वहीं, ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम और सद्गुरु जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के अपने अनुभव शेयर करके छात्रों को प्रेरित करने का काम करेंगे।