Get App

...तो क्या भारत में पेट्रोल-डीजल कारों का हो जाएगा अंत! इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर नितिन गडकरी ने बनाया खास प्लान

नितिन गडकरी ने कारों के लिए वैकल्पिक ईंधन के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि कच्चे तेल के आयात में कमी और साथ ही प्रदूषण में कटौती के लिए इन वाहनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2022 पर 5:06 PM
...तो क्या भारत में पेट्रोल-डीजल कारों का हो जाएगा अंत! इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर नितिन गडकरी ने बनाया खास प्लान
गडकरी ने कहा कि वह भारत को वैकल्पिक ईंधन वाहनों का शीर्ष निर्माता बनाना चाहते हैं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के अनुसार, पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री को हतोत्साहित करने और प्रदूषण को कम करने के लिए वैकल्पिक ईंधन (Alternative Fuels) को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने ये बातें सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के 62वें वार्षिक सम्मेलन में कही।

गडकरी ने कारों के लिए वैकल्पिक ईंधन के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि कच्चे तेल के आयात में कमी और साथ ही प्रदूषण में कटौती के लिए इन वाहनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में 35 फीसदी प्रदूषण डीजल और पेट्रोल के कारण होता है, इसलिए हमें आयात मुक्त, लागत प्रभावी, प्रदूषण रहित और स्वदेशी उत्पादों की जरूरत है।

केंद्रीय मंत्री ने सियाम से आयात पर निर्भरता कम करने के लिए रणनीतियों पर रिसर्च करने का अनुरोध किया। मंत्री ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक वाहन (EV) व्यवसाय को बढ़ाने और बसों के साथ-साथ दो-तीन और चार पहिया वाहनों के निर्माण को बढ़ावा देने का समय है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें