PM Kisan FPO Scheme: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही एक योजना है ‘पीएम किसान एफपीओ योजना’ (PM Kisan FPO Scheme)। इस योजना के तहत सरकार देश भर के किसानों को ना कृषि से जुड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए 18 लाख रुपये मुहैया करा रही है। पीएम किसान एफपीओ स्कीम का मकसद किसानों को आत्मनिर्भर बना कर, उन्हें आर्थिक संकट से राहत दिलाना है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों को मिल कर एक संगठन या कंपनी बनानी होगी। जिसमें कम से कम 11 किसान होना जरूरी है।