Encounter Breaks Out in Udhampur: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत पास के कमांड अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि सेज धर इलाके में हुई इस मुठभेड़ में 2 से 3 आतंकवादी फंसे हुए हैं और ऑपरेशन अभी भी जारी है।