PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त जल्द ही जारी कर सकती है। कहा जा रहा है कि इसी महीने पीएम किसान की 13वीं किश्त जारी कर दी जाएगी। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को सालाना 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।