Get App

PM Kisan Samman Nidhi: इस दिन करोड़ों किसानों को मिलेंगे पैसे, ऐसे चेक करें स्टेटस, फटाफट करें यह काम

PM Kisan Samman Nidhi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त नवंबर महीने में जारी कर दी थी। अब देश के करोड़ों किसानों को 13वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि 13वीं किश्त आने के पहले कुछ जरूरी काम निपटा लें। वरना अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 06, 2023 पर 11:24 AM
PM Kisan Samman Nidhi: इस दिन करोड़ों किसानों को मिलेंगे पैसे, ऐसे चेक करें स्टेटस, फटाफट करें यह काम
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किश्त जल्द ही जारी कर सकती है। कहा जा रहा है कि इसी महीने पीएम किसान की 13वीं किश्त जारी कर दी जाएगी। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को सालाना 3 किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में किसानों को 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं।

पीएम किसान की 12वीं किश्त पीएम मोदी ने नवंबर महीने में जारी कर दी थी। अब देश के किसान 13 वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराई है तो 13वीं किश्त के पैसे अटक सकते हैं। लिहाजा जल्द ही e-KYC अपडेट कर लें।

फटाफट करें यह काम

अगर आप अगली किश्त के पैसे पाना चाहते हैं तो e-KYC जरूर करा लेना चाहिए। पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते है। किसान इसे करने के लिए https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। ‘फार्मर्स कॉर्नर’ में e-KYC टैब पर क्लिक करना होगा इसके बाद नया पेज खुलेग। यहां आधार नंबर भरें और सर्च पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसके बाद OTP डालकर सबमिट करें। यहां आपकी e-KYC पूरा हो जाएगा। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जाकर किसान अपनी e-KYC प्रकिया पूरी कर सकते हैं। यहां बायोमेट्रिक तरीके से e-KYC कराई जाती है। कॉमन सर्विस सेंटर पर e-KYC के लिए कुछ फीस भी लग सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें