Get App

PM Kisan Yojana: किसानों की सिर्फ एक छोटी सी गलती पड़ जाएगी भारी, बेनेफिशियरी लिस्ट से हो जाएंगे बाहर, फौरन करें ये काम

PM Kisan Yojana: PMKISAN के लिए रजिस्टर कराने वाले किसानों के लिए eKYC कराना जरूरी है। पीएम किसान पोर्टल पर OTP बेस्ड ईकेवाईसी कराई जा सकती है। बायोमीट्रिक बेस्ड ईकेवाईसी कराने के लिए आप करीबी CSC सेंटर भी जा सकते हैं। अगर आपने eKYC नहीं कराया तो 14वीं किश्त के 2,000 रुपये फंस जाएंगे

Jitendra Singhअपडेटेड May 16, 2023 पर 5:20 PM
PM Kisan Yojana: किसानों की सिर्फ एक छोटी सी गलती पड़ जाएगी भारी, बेनेफिशियरी लिस्ट से हो जाएंगे बाहर, फौरन करें ये काम
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं

PM Kisan Yojana: देश में किसानों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) सबसे पॉपुलर योजनाओं में से एक है। किसानों की आमदनी दोगुना करने के मकसद से सरकार यह योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को साल भर में 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये रकम सीधे किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है। किसानों को ये पैसे साल भर में तीन किश्तों में मिलते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। हर एक किश्त 4 महीने में जारी की जाती है।

अब किसान योजना (PM KISAN Installment) में रजिस्‍ट्रेशन के लिए राशन कार्ड जरूरी कर दिया गया है। अगर आप भी किसान योजन के लाभार्थी हैं तो तत्काल ही राशन कार्ड बनवा लें। पीएम किसान पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर दर्ज करना जरूरी हो गया है। वहीं अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करता है, तो उसे भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है।

यह काम करना है बेहद जरूरी

14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए किसानों को eKYC कराना बेहद जरूरी है। अगर आपने eKYC नहीं कराया तो इस किश्त के 2,000 रुपये फंस जाएंगे। इसके लिए आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां पर जाने के बाद आपको 'ई-केवाईसी' का ऑप्शन मिलेगा। फिर अपना 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP दर्ज करते हुए 'ओटीपी सबमिट' पर क्लिक कर देना है। फिर ई-केवाईसी हो जाएगा। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक केवाईसी भी करवा सकते हैं। अगर आपसे गलताी से भी ई-केवाईसी नहीं करा पाए तो आपको 2000 रुपये नहीं मिलेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें