PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 113 किश्तों में पैसे मिल चुके हैं। इसमें 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। अब देश के किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ किसानों को 14वीं किश्त में 2,000 रुपये की जगह 4,000 रुपये मिल सकते हैं। बता दें कि किसानों की कमाई दोगुना करने के मकसद से केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है।