Get App

PM Kisan Yojana: 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए ऐसे करें अप्लाई, मिलेंगे 2000 रुपये

PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 13 किश्तों में किसानों को फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस योजना के तहत पात्र किसानों को सालना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे साल भर में तीन किश्तों में मिलते हैं। हर किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त जारी की जाती है

Curated By: Jitendra Singhअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 6:09 PM
PM Kisan Yojana: 14वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए ऐसे करें अप्लाई, मिलेंगे 2000 रुपये
पीएम किसान योजना की 14वीं किश्त अप्रैल और जुलाई के बीच जारी होने की उम्मीद है

PM Kisan Yojana: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए मोदी सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का मकसद किसानों के जीवन स्तर को ठीक करना है। इसके साथ ही उन्हें आर्थिक सुरक्षा भी मुहैया कराना है। ऐसे ही केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। देश के करोड़ों किसान अब 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र सरकार 14वीं किश्त अप्रैल से जुलाई के बीच जारी कर सकती है। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसकी 13वीं किश्त 26 फरवरी, 2023 को जारी की गई थी। ऐसे में इस योजना में शामिल होने वाले नए किसानों को अगली किश्त का फायदा उठाने के लिए अप्लाई करना होगा। वहीं जो किसान इसमें पहले ही अप्लाई कर चुके हैं। वो अपने स्टेटस की जांच कर लें।

ऐसे करें अप्लाई

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होमपेज पर Farmer कॉर्नर पर जाएं। फिर ‘New Farmer Ragister’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें। फिर “Click Here To Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ‘YES’ पर क्लिक करके पीएम किसान पंजीकरण फॉर्म 2023 भरें। फार्म भरने के बाद इसे सबमिट करके इसका एक प्रिंटआउट ले लें। इस योजना का फायदा उठाने के लिए आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज, नागरिकता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे तमाम डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। वहीं अकाउंट नंबर की डिटेल भी दर्ज करनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें