PM Modi's 2-Day Bhutan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के साथ भारत के अनूठे संबंधों को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार सुबह राजधानी थिम्पू (Thimphu) पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उनका स्वागत खुद भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे (Bhutan PM Tshering Tobgay) ने किया। जिसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। भूटान के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी के आगमन के लिए जिग्मे लोसेल प्राइमरी स्कूल के स्कूली बच्चे सड़क पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए खड़े दिखे।
