Christmas 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को क्रिसमस (PM Modi attended Christmas celebrations) के अवसर पर दिल्ली में ईसाई समुदाय के सदस्यों के साथ आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को क्रिसमस के मौके पर अपने आधिकारिक आवास पर ईसाई समुदाय के लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे और कोई इससे अछूता ना रहे।