Get App

Christmas 2023: क्रिसमस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले- 'ईसाई समुदाय से बहुत पुराना संबंध है मेरा'

Christmas 2023: पीएम मोदी ने इस संवाद के दौरान ईसाइयों के साथ अपने पुराने और गर्मजोशी भरे संबंधों को याद किया और कहा कि वे गरीबों और वंचितों की सेवा में हमेशा आगे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ईसा मसीह का जीवन संदेश करुणा और सेवा पर केंद्रित था और उन्होंने एक समावेशी समाज के लिए काम किया जहां न्याय सभी के लिए हो। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये मूल्य उनकी सरकार की विकास यात्रा में मार्गदर्शक के रूप में काम कर रहे हैं

Akhileshअपडेटेड Dec 25, 2023 पर 4:29 PM
Christmas 2023: क्रिसमस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, बोले- 'ईसाई समुदाय से बहुत पुराना संबंध है मेरा'
Christmas 2023: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को क्रिसमस के अवसर पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए

Christmas 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को क्रिसमस (PM Modi attended Christmas celebrations) के अवसर पर दिल्ली में ईसाई समुदाय के सदस्यों के साथ आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को क्रिसमस के मौके पर अपने आधिकारिक आवास पर ईसाई समुदाय के लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे और कोई इससे अछूता ना रहे।

पीएम मोदी ने कहा कि ईसाई समुदाय के लोगों तक, विशेषकर गरीबों और वंचितों तक भी आज देश में हो रहे विकास का लाभ पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री ने मत्स्य पालन मंत्रालय बनाए जाने के अपने कदम को याद करते हुए कहा कि ईसाई समुदाय ने इसकी सार्वजनिक रूप से सराहना की थी और उनका सम्मान भी किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने ईसाई समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि ईसाइयों से मेरे पुराने, आत्मीय और मधुर संबंध रहे हैं।

उन्होंने कहा, "क्रिसमस के इस अवसर पर मैं देश के क्रिश्चियन समुदाय के लिए एक बात जरूर कहूंगा। देश के लिए आपके योगदान को भारत गर्व से स्वीकार करता है। ईसाई समुदाय ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।" प्रधानमंत्री ने कहा कि इस यात्रा में ईसाई समुदाय के कई विचारक भी शामिल थे जिनमें एक थे स्टीफंस कॉलेज सुशील कुमार रुद्र, जिनके बारे में स्वयं महात्मा गांधी ने बताया था कि असहयोग आंदोलन की प्रेरणा उन्हीं की छत्रछाया में प्राप्त हुई थी।

पीएम मोदी आगे ने कहा, "ईसाई समुदाय ने समाज को दिशा देने में निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समाज सेवा में यह समुदाय बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है। गरीब और वंचितों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज भी पूरे भारत में ईसाई समुदाय के संस्थान बहुत बड़ा योगदान दे रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें