Modi-Trump Press Conference: भारत और अमेरिका। दो महाशक्तियों की मुलाकात! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं!ये फैसले ग्लोबल पावर बैलेंस को बदल सकते हैं। भारत-अमेरिका की इस 'मेगा पार्टनरशिप' में आपके लिए क्या मायने हैं? क्या भारत को मिलेंगे F-35 लड़ाकू विमान? क्या 2030 तक भारत-अमेरिका व्यापार 500 अरब डॉलर तक पहुंचेगा? परमाणु तकनीक से लेकर 26/11 हमलों के आरोपी की प्रत्यर्पण तक। चलिए, आपको बताते हैं इस ऐतिहासिक बैठक के 10 सबसे बड़े फैसले!