Get App

PM Modi Exclusive Interview: ONDC डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करायेगा समान अवसर, तकनीकी क्षेत्र में लायेगा क्रांति: पीएम मोदी

Prime Minister Narendra Modi ने एक खास इंटरव्यू में Moneycontrol से कहा कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के लिए एक समान अवसर उपलब्ध करायेगा। इसके साथ ही ओएनडीसी तकनीकी क्षेत्र में एक क्रांति भी लायेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2023 पर 1:59 PM
PM Modi Exclusive Interview: ONDC डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करायेगा समान अवसर, तकनीकी क्षेत्र में लायेगा क्रांति: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि Aadhaar, UPI, Digilocker और अन्य के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत और इनोवेट करने में मदद के लिए भारत से करार किया है

PM Modi Exclusive Interview: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक खास इंटरव्यू में मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक समान अवसर तैयार करेगा। पीएम ने कहा "लंबे समय से, भारत दुनिया भर में अपनी तकनीकी प्रतिभा (tech talent) के लिए विख्यात था। आज यह डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी तकनीकी प्रतिभा और तकनीकी कौशल (tech talent and tech prowess) दोनों के लिए जाना जाता है। ओएनडीसी तकनीकी क्षेत्र में क्रांति लाएगा। इससे अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक समान अवसर मिलेगा।"

इंटर-ऑपरेबल ई-कॉमर्स नेटवर्क के जरिये सरकार को उम्मीद है कि अगले दो वर्षों में देश में ई-कॉमर्स की पहुंच 25 प्रतिशत तक बढ़ सकती है। इस नेटवर्क के जरिये ई-कॉमर्स की पहुंच 90 करोड़ खरीदार और 12 लाख विक्रेता तक हो जाएगी। इससे 48 अरब डॉलर का सकल व्यापारिक मूल्य (gross merchandise value) उत्पन्न होने का अनुमान है। इसका उद्देश्य ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी सेक्टर्स में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्विगी और जोमैटो जैसे कुछ बड़ी कंपनियों के दबदबे को कम करना है।

ONDC सभी की बिजनेस लागत को कम करने में करेगा मदद

ONDC रिटेल विक्रेताओं सहित सभी के लिए बिजनेस करने की लागत को कम करने के लिए तीन प्रमुख स्तंभों डायनैमिक प्राइसिंग, इन्वेंट्री मैनेजमेंट और डिलीवरी कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन पर काम कर रहा है। ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें