Get App

युवाओं, महिलाओं और गरीबों पर मोदी का फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए काफी अहम: एक्सपर्ट

सीएसडीएस में प्रोफेसर संजय कुमार का मानना है कि नरेंद्र मोदी ने अपनी योजनाओं और संदेशों में तीन समुदायों को विशेष तौर पर ध्यान में रखा है, जिनमें युवा, महिला और गरीब शामिल हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनावों में यह फॉर्मूला बेहद अहम साबित होगा। कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मनीकंट्रोल को दिए गए इंटरव्यू के बाद आयोजित परिचर्चा में यह बात कही

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2023 पर 6:36 PM
युवाओं, महिलाओं और गरीबों पर मोदी का फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए काफी अहम: एक्सपर्ट
प्रधानमंत्री ने हाल में रक्षा बंधन के मौके पर एलपीजी कुकिंग गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था।

सीएसडीएस (CSDS) के प्रोफेसर संजय कुमार का मानना है कि नरेंद्र मोदी ने अपनी योजनाओं और संदेशों में तीन समुदायों को विशेष तौर पर ध्यान में रखा है, जिनमें युवा, महिला और गरीब शामिल हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनावों में यह फॉर्मूला बेहद अहम साबित होगा। कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मनीकंट्रोल को दिए गए इंटरव्यू के बाद आयोजित परिचर्चा में यह बात कही।

इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई अलग-अलग मसलों पर बात की थी, मसलन उन्होंने महिला केंद्रित विकास को लेकर भारत का फोकस, युवाओं में क्षमता निर्माण और गरीब व वंचित समुदाय की जरूरतों के बारे में भी बात की थी। प्रधानमंत्री का कहना था, 'गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के सशक्तिकरण से विकास की रफ्तार बन रही है और इससे भारत निकट भविष्य में देश की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा।'

मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा था, 'ग्रोथ की हमारी यात्रा में महिलाएं अहम ताकत के तौर पर उभरकर सामने आ रही हैं। महिलाओं को आगे लाने के लिए कई मोर्चों पर पहल की गई है, मसलन वित्तीय समावेशन, उद्यमिता या सफाई..जी-20 के साथ महिलाओं की अगुवाई में विकास का संदेश पूरी दुनिया में फैल रहा है। यह भारतीय महिलाओं की ताकत का नतीजा है।'

प्रधानमंत्री ने हाल में रक्षा बंधन के मौके पर एलपीजी कुकिंग गैस सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया था। सरकार का मानना है कि इससे सीधे तौर पर 33 करोड़ महिलाओं को फायदा होगा, जो घरेलू इस्तेमाल के लिए एलपीजी कनेक्शन का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा, सरकार ने उज्ज्वला योजना से जुड़े लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया है। इसके तहत 75 लाख और नए कनेक्शन दिए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें