Get App

Modi cabinet 3.0: शाह-राजनाथ समेत कौन-कौन बना मंत्री, मोदी सरकार के मंत्रियों की पूरी लिस्ट यहां देखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 72 मंत्रियों पद और गोपनीयता की शपथ ली है। इसके साथ ही देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 71 संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर बैठक की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2024 पर 10:50 PM
Modi cabinet 3.0: शाह-राजनाथ समेत कौन-कौन बना मंत्री, मोदी सरकार के मंत्रियों की पूरी लिस्ट यहां देखें
प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में देश के सभी हिस्सों और अलग-अलग समुदायों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है।

Modi cabinet 3.0 full list here: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 72 मंत्रियों पद और गोपनीयता की शपथ ली है। इसके साथ ही देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 71 संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर बैठक की। इनमें कुल 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं। मंत्रियों के विभागों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में देश के सभी हिस्सों और अलग-अलग समुदायों का विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है। इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग से 27 मंत्री हैं, 5 मंत्री अनुसूचित जनजाति से हैं, जबकि अल्पसंख्यक समुदाय से 5 सदस्यों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। मोदी कैबिनेट 3.0 में 43 ऐसी मंत्री हैं, जो संसद में तीन या इससे ज्यादा बार रह चुके हैं। इसके अलावा, 39 ऐसे मंत्री हैं, जो पहले भी सरकार में रह चुके हैं।

मंत्रियों का राज्यवार ब्यौरा यहां दिया जा रहा है: 

गुजरात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें