Modi cabinet 3.0 full list here: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून को शाम 7 बजकर 15 मिनट पर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 72 मंत्रियों पद और गोपनीयता की शपथ ली है। इसके साथ ही देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 71 संभावित मंत्रियों के साथ चाय पर बैठक की। इनमें कुल 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं। मंत्रियों के विभागों का अब तक ऐलान नहीं हुआ है।