Get App

PM Modi Jammu Visit: पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर को देंगे 30,500 करोड़ रुपये की सौगात, यहां जानिए पूरी डिटेल

PM Modi Jammu Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (20 फरवरी 2024) जम्मू का दौरा करेंगे। यहां 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी यहां जिन प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखने के साथ देश को समर्पित करेंगे उनमें सड़क, रेल, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, एजूकेशन, रेल, एविएशन, पेट्रोलियम सहित नागरिक बुनियादी ढांचे जैसे कई सेक्टर शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 20, 2024 पर 1:31 PM
PM Modi Jammu Visit: पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर को देंगे 30,500 करोड़ रुपये की सौगात, यहां जानिए पूरी डिटेल
PM Modi in Jammu LIVE: पीएम मोदी ने 32,000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

PM Modi Jammu Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू के मौलाना आजाद (एमए) स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 30,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं। अपने इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे। प्रधानमंत्री 'विकसित भारत विकसित जम्मू' कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।

पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नए विद्युतीकृत बारामूला-श्रींगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन समेत कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी कश्मीर घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच रेल सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम मोदी करेंगे एम्स जम्मू का शुभांरभ

जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेहतर इलाज के लिए प्रधानमंत्री अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का उद्घाटन करेंगे। इस संस्थान का शिलान्यास भी पीएम मोदी ने फरवरी 2019 में किया था। इसे केंद्रीय क्षेत्र की योजना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित किया जा रहा है। यह अस्पताल 226.84 एकड़ में बना हुआ है। इसकी लागत 1660 करोड़ रुपये आई है। यह अस्पताल जम्मू केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के लिए ट्रॉमा केयर सर्विसेज मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाएगा। इसमें 30 जनरल और 20 सुपर स्पेशियलिटी डिपार्टमेंट होंगे। पहले फेज में एम्स जम्मू में इमरजेंसी सर्विसेज शुरू नहीं की जाएंगी लेकिन अगले 6 महीने में एम्स पूरी तरह से काम करने लगेगा। एम्स जम्मू के पहले चरण फेज में 750 बेड लगाए जाएंगे और बाद में इसे बढ़ाकर 900 से ज्यादा बिस्तर करने का प्रावधान किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें