PM Modi Jammu Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू के मौलाना आजाद (एमए) स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 30,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं। अपने इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे। प्रधानमंत्री 'विकसित भारत विकसित जम्मू' कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
