Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि इस देश के लोग चुनाव लड़ रहे हैं। नेताओं के नारे, टिप्पणियां, प्रचार भाषणों का चुनाव के ओवरऑल रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मतदाता एक मजबूत, निर्णायक, स्थिर और एक दूरदर्शी सरकार चाहते हैं। एक ऐसी सरकार जो भारत की आकांक्षाओं को दिखाती है। उन्होंने ये बातें नेटवर्क 18 ग्रुप को दिए विशेष इंटरव्यू में कही। उन्हंने भरोसा जताया कि इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को निर्णायक जनादेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनेगी। जनता इस चुनाव की दिशा तय कर रही है।