Get App

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने जताया भरोसा, देशवासियों ने किया फैसला, अबकी बार 400 पार वाली सरकार

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि इस देश के लोग चुनाव लड़ रहे हैं। नेताओं के नारे, टिप्पणियां, प्रचार भाषणों का चुनाव के ओवरऑल रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मतदाता एक मजबूत, निर्णायक, स्थिर और एक दूरदर्शी सरकार चाहते हैं। एक ऐसी सरकार जो भारत की आकांक्षाओं को दिखाती है। उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी गठबंधन को 400 पार सीटें देने का फैसला कर लिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 25, 2024 पर 11:22 AM
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने जताया भरोसा, देशवासियों ने किया फैसला, अबकी बार 400 पार वाली सरकार
पीएम मोदी 2024 की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले अक्सर कहते रहे हैं कि उनकी महत्वाकांक्षा सिर्फ सरकार बनाने की नहीं है, बल्कि अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की है।

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि इस देश के लोग चुनाव लड़ रहे हैं। नेताओं के नारे, टिप्पणियां, प्रचार भाषणों का चुनाव के ओवरऑल रिजल्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मतदाता एक मजबूत, निर्णायक, स्थिर और एक दूरदर्शी सरकार चाहते हैं। एक ऐसी सरकार जो भारत की आकांक्षाओं को दिखाती है। उन्होंने ये बातें नेटवर्क 18 ग्रुप को दिए विशेष इंटरव्यू में कही। उन्हंने भरोसा जताया कि इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को निर्णायक जनादेश मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनेगी। जनता इस चुनाव की दिशा तय कर रही है।

बीजेपी का नहीं, पब्लिक का नारा है 'अबकी बार, 400 पार'

पीएम मोदी 2024 की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले अक्सर कहते रहे हैं कि उनकी महत्वाकांक्षा सिर्फ सरकार बनाने की नहीं है, बल्कि अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बार-बार कहा है कि 'अबकी बार, 400 पार' का नारा बीजेपी का नहीं बल्कि जनता ने ही मौजूदा सरकार को केंद्र की सरकार में वापस लाने के लिए गढ़ा है।

फिर कितनी सीटों का है BJP का लक्ष्य?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें