Get App

Vande Bharat Express: पीएम मोदी 27 जून को एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, देखें पूरा रूट और शेड्यूल

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार 27 जून को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजधानी भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से दो ट्रेनें मध्य प्रदेश में शुरू की जाएंगी। जबकि 1 दक्षिण भारत में, 1 बिहार में और आखिरी ट्रेन मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। इसके साथ ही देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या बढ़कर 23 तक पहुंच जाएगी।

Akhileshअपडेटेड Jun 26, 2023 पर 4:42 PM
Vande Bharat Express: पीएम मोदी 27 जून को एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, देखें पूरा रूट और शेड्यूल
Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वयं मौजूद रहेंगे

इंडियन रेलवे (Indian Railway) लगातार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों (Vande Bharat Express) को चलाता जा रहा है। एक के बाद एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत पटरी पर दौड़ रही हैं। अब जल्द ही एक-दो नहीं बल्कि एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा मिलने वाला है। जी हां, 27 जून यानी मंगलवार को पांच नई वंदे भारत (Vande Bharat Train) ट्रेनें लॉन्च होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजधानी भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से दो ट्रेनें मध्य प्रदेश में शुरू की जाएंगी। जबकि एक दक्षिण भारत में, एक बिहार में और आखिरी ट्रेन मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। इसके साथ ही देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की कुल संख्या बढ़कर 23 तक पहुंच जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री जिन पांच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें