Get App

UAE के बाद 14 फरवरी को कतर भी जाएंगे पीएम मोदी, दोहा में अमीर शेख तमीम बिन हमद से करेंगे मुलाकात

PM Modi visit to Qatar: पीएम मोदी का दौरा ऐसे समय हो रहा है जब कतर ने जेल में बंद भारतीय नौसेना के उन 8 पूर्व कर्मियों को रिहा कर दिया है जिन्हें कथित रूप से जासूसी के एक मामले में पिछले साल अक्टूबर में मौत की सजा सुनाई गई थी। इनमें से 7 भारत लौट आए हैं। रिहाई से 46 दिन पहले उनकी मौत की सजा को अलग अलग अवधि की कारावास सजा में तब्दील किया गया था

Akhileshअपडेटेड Feb 12, 2024 पर 6:26 PM
UAE के बाद 14 फरवरी को कतर भी जाएंगे पीएम मोदी, दोहा में अमीर शेख तमीम बिन हमद से करेंगे मुलाकात
Qatar: विदेश सचिव ने कहा कि पीएम मोदी और कतर के अमीर व्यापक बातचीत करेंगे

PM Modi visit to Qatar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद 14 फरवरी को कतर (Qatar) की राजधानी दोहा की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी की कतर यात्रा की घोषणा खाड़ी देश द्वारा जेल में बंद 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा करने के एक दिन बाद हुई है। रिहा किए गए लोगों में से 7 सोमवार सुबह भारत लौट आए। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने व्यक्तिगत रूप से इस मामले के घटनाक्रम की निगरानी की है।

उन्होंने कहा, "हम भारतीयों को रिहा करने के कतर के फैसले से खुश हैं।" विदेश सचिव ने कहा कि पीएम मोदी और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी (Tamim bin Hamad Al Thani) द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के लिए व्यापक बातचीत करेंगे। यह पीएम की कतर की दूसरी यात्रा होगी... भारत और कतर के बीच मजबूत द्विपक्षीय व्यापार वर्तमान में 20 बिलियन डॉलर है

पूर्व भारतीय नौसैनिकों को पिछले अक्टूबर में दी गई मौत की सजा को अलग-अलग अवधि की जेल की सजा में तब्दील किए जाने के 46 दिन बाद वे भारत वापस लौट आए। आठों को स्पष्ट रूप से जासूसी के आरोपों का सामना करना पड़ा। लेकिन न तो कतर के अधिकारियों और न ही नई दिल्ली ने उनके खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक किया।

इससे पहले दिसंबर में हुई थी मुलाकात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें