PM Modi visit to Qatar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद 14 फरवरी को कतर (Qatar) की राजधानी दोहा की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी की कतर यात्रा की घोषणा खाड़ी देश द्वारा जेल में बंद 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को रिहा करने के एक दिन बाद हुई है। रिहा किए गए लोगों में से 7 सोमवार सुबह भारत लौट आए। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने व्यक्तिगत रूप से इस मामले के घटनाक्रम की निगरानी की है।