Get App

PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए रवाना, जानें दौरे में क्या होगा खास

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी, जहां वह 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे। योग दिवस समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन डी.सी. जाएंगे, जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका पारंपरिक स्वागत किया जाएगा। इस दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ मुलाकात करेंगे

Akhileshअपडेटेड Jun 20, 2023 पर 8:40 AM
PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए रवाना, जानें दौरे में क्या होगा खास
PM Modi US Visit: पीएम मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे, जिसके बाद वे मिस्र के यात्रा करेंगे

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए नई दिल्ली से रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका की महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे। इसके बाद वे मिस्र के यात्रा करेंगे। यह पीएम मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच रक्षा सह उत्पादन, सह विकास में करीबी सहयोग के लिए रक्षा औद्योगिक सहयोग का खाका पेश होने तथा उभरते एवं महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग के ठोस परिणाम सामने आने की उम्मीद है।

पीएम मोदी का यह अमेरिका दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक होने वाला है। इस दौरे में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री दूसरी बार अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेगा। अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि भारत व्यापार, तकनीक और कई प्रमुख क्षेत्रों में अमेरिका के साथ संबंधों को गहरा करना चाहता है।

पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा, "अमेरिका के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं न्यूयॉर्क शहर और वॉशिंगटन डीसी में कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा। इन कार्यक्रमों में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग दिवस समारोह, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और बहुत कुछ शामिल हैं।"

पीएम मोदी ने कहा, 'अमेरिका में मुझे बिजनेस लीडर्स से मिलने, भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के विचारकों से मिलने का अवसर भी मिलेगा।" प्रधानमंत्री मोदी 21 जून से शुरू होने वाली अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्यापक वार्ता करेंगे और दूसरी बार अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें