PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के लिए नई दिल्ली से रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 जून तक अमेरिका की महत्वपूर्ण यात्रा पर रहेंगे। इसके बाद वे मिस्र के यात्रा करेंगे। यह पीएम मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा है। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच रक्षा सह उत्पादन, सह विकास में करीबी सहयोग के लिए रक्षा औद्योगिक सहयोग का खाका पेश होने तथा उभरते एवं महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित कई अहम क्षेत्रों में सहयोग के ठोस परिणाम सामने आने की उम्मीद है।
