प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए असम (Assam) की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाएंगे। एक सरकारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि PM मोदी दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बयान में कहा गया है, "अत्याधुनिक ट्रेन इलाके के लोगों को रफ्तार और आराम के साथ यात्रा करने का एक और नया साधन देगी। ये इलाके में टूरिज्म को भी बढ़ावा देगी।"