प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका में मंगलवार को अलग-अलग सेक्टर के दो दर्जन से ज्यादा विचारकों और विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे, जिनमें टेस्ला (Tesla) और ट्विटर (Twitter) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) समेत उद्यमी, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, शिक्षाविद और स्वास्थ्य क्षेत्र के एक्सपर्ट भी शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी लेखक निकोलस नासिम तालिब और निवेशक रे डालियो से मुलाकात कर सकते हैं।