Get App

PM Modi speaks to Putin: पीएम मोदी ने अब रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, यूक्रेन दौरे को लेकर हुई चर्चा

PM Modi speaks to Vladimir Putin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर हुई बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि वह 22 से 24 अक्टूबर तक कजान में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने को तैयार हैं। इस समूह के विस्तार के बाद इसका यह पहला सम्मेलन है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 27, 2024 पर 7:34 PM
PM Modi speaks to Putin: पीएम मोदी ने अब रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, यूक्रेन दौरे को लेकर हुई चर्चा
PM Modi speaks to Vladimir Putin: बातचीत के दौरान रूस-यूक्रेन संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया

PM Modi speaks to Vladimir Putin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 अगस्त) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। उन्होंने यूक्रेन की अपनी हालिया यात्रा से प्राप्त अनुभवों को शेयर किया। साथ ही यूक्रेन के साथ संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार (26 अगस्त) को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपनी यूक्रेन यात्रा के बारे में जानकारी दी थी। साथ ही बातचीत और कूटनीति के जरिए क्षेत्र में जल्द शांति बहाल करने के लिए भारत का पूरा समर्थन जताया था।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि बातचीत में दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "रूस-यूक्रेन संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया तथा यूक्रेन की अपनी हालिया यात्रा से प्राप्त अनुभवों को साझा किया। संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।"

पीटीआई के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी ने पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पिछले महीने 22वें भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अपनी 'रूस की सफल यात्रा' को याद किया।

क्या हुई बातचीत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें