PM Modi speaks to Vladimir Putin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 अगस्त) को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। उन्होंने यूक्रेन की अपनी हालिया यात्रा से प्राप्त अनुभवों को शेयर किया। साथ ही यूक्रेन के साथ संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार (26 अगस्त) को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपनी यूक्रेन यात्रा के बारे में जानकारी दी थी। साथ ही बातचीत और कूटनीति के जरिए क्षेत्र में जल्द शांति बहाल करने के लिए भारत का पूरा समर्थन जताया था।
