आम आदमी पार्टी (AAP) को कथित रूप से सरकारी विज्ञापनों के बहाने, राजनीतिक विज्ञापनों के लिए 163.62 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) वीके सक्सेना द्वारा चीफ सेक्रेटरी को सरकारी विज्ञापनों के बदले राजनीतिक विज्ञापन के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) से 97 करोड़ रुपये की रिकवरी का निर्देश दिया गया था। इसके लगभग 1 महीने बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) को यह नोटिस जारी किया गया है।