Get App

विज्ञापनों के चलते मुश्किल में पड़ी आम आदमी पार्टी, जारी हुआ नोटिस, 10 दिन में देने होंगे 163 करोड़ रुपये

विज्ञापनों के चलते दिल्ली और पंजाब में सरकार चला रही अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) मुश्किल में पड़ सकती है। दरअसल कथित रूप से सरकारी विज्ञापनों के बदले राजनीतिक विज्ञापन के लिए आम आदमी पार्टी को 163 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया है। पार्टी को यह रकम 10 दिनों के भीतर लौटानी है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Jan 12, 2023 पर 12:47 PM
विज्ञापनों के चलते मुश्किल में पड़ी आम आदमी पार्टी, जारी हुआ नोटिस, 10 दिन में देने होंगे 163 करोड़ रुपये
Aam Aadmi Party: विज्ञापनों के चलते मुश्किल में पड़ी आम आदमी पार्टी, जारी हुआ नोटिस, 10 दिन में देने होंगे 163 करोड़ रुपये

आम आदमी पार्टी (AAP) को कथित रूप से सरकारी विज्ञापनों के बहाने, राजनीतिक विज्ञापनों के लिए 163.62 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) वीके सक्सेना द्वारा चीफ सेक्रेटरी को सरकारी विज्ञापनों के बदले राजनीतिक विज्ञापन के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) से 97 करोड़ रुपये की रिकवरी का निर्देश दिया गया था। इसके लगभग 1 महीने बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) को यह नोटिस जारी किया गया है।

10 दिनों के अंदर लौटानी होगी रिकवरी की रकम

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) द्वारा जारी वसूली नोटिस में राशि पर ब्याज भी शामिल है और आम आदमी पार्टी (AAP) को इस रकम की भुगतान के लिए 10 दिनों का वक्त दिया गया है। अगर पार्टी 10 दिनों के भीतर यह रकम नहीं लौटाती है तो दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) के आदेश के मुताबिक पार्टी की संपत्तियों की कुर्की सहित सभी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस पूरे मामले पर फिलहाल आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है।

West Bengal: हे भगवान! मिड-डे मील में कहीं मिल रहे हैं सांप तो कहीं चूहा और छिपकली, कई बच्चे बीमार

पिछले महीने भेजा गया था नोटिस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें