Get App

AAP-Nirbhar Vs Atmanirbhar: अमित शाह ने MCD चुनाव से पहले केजरीवाल पर साधा निशाना, लोगों से कहा- "आप निर्भर और आत्मनिर्भर में से चुनें"

अमित शाह ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) चाहती है कि दिल्ली ‘AAP निर्भर’ हो जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चाहती है कि राष्ट्रीय राजधानी 'आत्मनिर्भर' हो

Curated By: Akhileshअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 5:05 PM
AAP-Nirbhar Vs Atmanirbhar: अमित शाह ने MCD चुनाव से पहले केजरीवाल पर साधा निशाना, लोगों से कहा- "आप निर्भर और आत्मनिर्भर में से चुनें"
गृह मंत्री ने लोगों से MCD चुनाव में इन दोनों में से एक का चयन करने की अपील की

AAP-Nirbhar Vs Atmanirbhar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राजधानी के तीन नगर निकायों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। शाह ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी (AAP) चाहती है कि दिल्ली ‘आप निर्भर’ हो जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चाहती है कि राष्ट्रीय राजधानी 'आत्मनिर्भर' हो।

उन्होंने लोगों से दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में इन दोनों में से एक का चयन करने की अपील की। शाह ने दिल्ली तेहखंड में कचरे से बिजली बनाने के प्लांट का उद्घाटन करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने पूर्व के तीन नगर निकायों के साथ सौतेला व्यवहार किया। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सरकार पर इन तीनों निकायों के 40 हजार करोड़ रुपये बकाया हैं।

ये भी पढ़ें- Mission LiFE: AC का टेंपरेचर 17-18 डिग्री रखने वालों को PM मोदी ने दी ये खास सलाह, जिम करने वाले लोगों को भी दिया सुझाव

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वे (केजरीवाल नीत पार्टी) चाहते हैं कि दिल्ली ‘आप’ निर्भर बने। हम चाहते हैं कि यह आत्मनिर्भर बने। अगले दिल्ली नगर निगम चुनाव में लोगों को चुनना होगा कि वे आप निर्भर बनना चाहते हैं या आत्मनिर्भर।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें