राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को पत्र लिखकर कथित रूप से नाबालिग की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करने को लेकर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा और आतिशी के खिलाफ जांच और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। आयोग ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए ये तस्वीरें शेयर की गईं। पत्र के मुताबिक, आयोग ने यह भी पाया कि नेताओं द्वारा कथित रूप से तस्वीर शेयर करने का उद्देश्य मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ CBI द्वारा जारी जांच से ध्यान भटकाना था।
