महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में रविवार को बहुत ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) टूट के कगार पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफे की पेशकश के कुछ दिनों बाद शरद पवार के भतीजे अजीत पवार (Ajit Pawar) एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में शामिल हो गए हैं। NCP नेता अजीत पवार ने रविवार को राजभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अजीत पवार रविवार दोपहर अचानक हसन मुश्रीफ और छगन भुजबल सहित करीब 40 NCP विधायकों के साथ राजभवन पहुंचें। एनसीपी नेता अजित पवार के साथ ही 9 विधायक शिंदे सरकार में मंत्री बन चुके हैं।