Get App

शरद पवार की पार्टी में फूट! महाराष्ट्र के डिप्टी CM बने अजित पवार, छगन भुजबल सहित 8 अन्य NCP नेता भी बने मंत्री

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में रविवार को बहुत ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) टूट के कगार पर पहुंच गई है। विपक्ष के नेता पद से इस्तीफे की पेशकश के कुछ दिनों बाद शरद पवार के भतीजे अजीत पवार रविवार को महाराष्ट्र एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए हैं। NCP नेता अजीत पवार ने रविवार को राजभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Akhileshअपडेटेड Jul 02, 2023 पर 4:40 PM
शरद पवार की पार्टी में फूट! महाराष्ट्र के डिप्टी CM बने अजित पवार, छगन भुजबल सहित 8 अन्य NCP नेता भी बने मंत्री
NCP नेता छगन भुजबल और हसन मुशर्रफ ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में रविवार को बहुत ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) टूट के कगार पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता पद से इस्तीफे की पेशकश के कुछ दिनों बाद शरद पवार के भतीजे अजीत पवार (Ajit Pawar) एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में शामिल हो गए हैं। NCP नेता अजीत पवार ने रविवार को राजभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। अजीत पवार रविवार दोपहर अचानक हसन मुश्रीफ और छगन भुजबल सहित करीब 40 NCP विधायकों के साथ राजभवन पहुंचें। एनसीपी नेता अजित पवार के साथ ही 9 विधायक शिंदे सरकार में मंत्री बन चुके हैं।

इसके बाद राज्य के नवनिर्वाचित डिप्टी सीएम अजीप पवार के पुणे दफ्तर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। न्यूज एजेंसी ANI को सूत्रों ने बताया कि डिप्टी सीएम अजित पवार को 40 NCP विधायकों और पार्टी के 6 एमएलसी का समर्थन प्राप्त है।

NCP के ये नेता बने मंत्री

अजित पवार समेत NCP के कुल 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। अजीत पवार के अलावा NCP नेता छगन भुजबल, दिलीप पाटिन, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्माराव अत्रम, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल पाटिल ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में महाराष्ट्र के मंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी राजभवन में मौजूद थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें