Get App

UP Election 2022: अखिलेश यादव का BJP पर तंज, बोले- भगवान श्रीकृष्‍ण रोज मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है"

अखिलेश ने कहा कि जिस दिन पूरी तरह से समाजवाद लागू हो जाएगा उसी दिन से रामराज्य शुरू हो जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 04, 2022 पर 12:47 PM
UP Election 2022: अखिलेश यादव का BJP पर तंज, बोले- भगवान श्रीकृष्‍ण रोज मेरे सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है"
अखिलेश ने योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के ऊपर तमाम गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे BJP ने उसे CM बना दिया

UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को कहा कि समाजवाद का रास्ता ही असल में रामराज्य का मार्ग है। साथ ही अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज सकते हुए दावा किया कि भगवान श्रीकृष्ण हर रात उनके सपने में आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है।

सपा प्रमुख ने एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान पत्रकारों से कहा कि भगवान श्रीकृष्ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे, रोज आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अक्सर रामराज्य की बात करती है लेकिन असल में समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है। उन्होंने कहा कि समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है। जिस दिन पूरी तरह से समाजवाद लागू हो जाएगा उसी दिन से रामराज्य शुरू हो जाएगा।

गलवान घाटी में जिस चीनी झंडे को विपक्ष ने घुसपैठ बताया था, वह उसके जमीन पर ही फहराया गया था: सरकारी अधिकारी

अखिलेश ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति के ऊपर तमाम गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे, बीजेपी ने उसे मुख्यमंत्री बना दिया। बीजेपी के बहुत से नेता जो बुजुर्ग हैं, जो कई सालों से खून पसीना बहाकर पार्टी को मजबूत कर रहे थे, वह कई बार कहते हैं कि हम तो खून पसीना बहा रहे थे, यह न जाने कहां से आए , इन्हें हमारे ऊपर बैठा दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें