Get App

'मिशन कश्मीर' पर गृहमंत्री अमित शाह, दो दिवसीय दौरे के दौरान कई योजनाओं की देंगे सौगात

दौरे के पहले दिन शाह त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राजौरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद विकास परियोजनाओं की शुरुआत एवं शिलान्यास करेंगे

Curated By: Akhileshअपडेटेड Oct 03, 2022 पर 11:31 AM
'मिशन कश्मीर' पर गृहमंत्री अमित शाह, दो दिवसीय दौरे के दौरान कई योजनाओं की देंगे सौगात
केंद्रीय गृह मंत्री 5 अक्टूबर को श्रीनगर स्थित राजभवन में होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah Kashmir Visit) कल यानी 4 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर जाएंगे। इस दौरान वह दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे और माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। शाह का यह दौरान राज्य में चुनाव की सुगबुगाहट के बीच हो रहा है।

दौरे के पहले दिन शाह सुबह रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद राजौरी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद विकास परियोजनाओं की शुरुआत एवं शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें- Weather Forecast: इन राज्यों में मानसून की फिर होने जा रही जोरदार वापसी! 6 अक्टूबर से होगी भारी बारिश, जानें दिल्ली-NCR में कब बरसेंगे बादल

केंद्रीय गृह मंत्री 5 अक्टूबर को श्रीनगर स्थित राजभवन में होने वाली बैठक में जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे। इस उच्च स्तरीय बैठक में जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बल, राज्य पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें