Get App

Amritpal Singh: आज से 'माननीय सांसद' बन जाएगा जेल में बंद अमृतपाल सिंह, सांसद पद की शपथ लेगा खालिस्तानी समर्थक

Amritpal singh oath today: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को असम से दिल्ली लाया जाएगा और फिर वापस ले जाया जाएगा। पैरोल अवधि के दौरान वे न तो किसी मुद्दे पर मीडिया से बात कर सकते हैं, न ही मीडिया को संबोधित कर सकते हैं और न ही कोई बयान दे सकते हैं

Edited By: Akhileshअपडेटेड Jul 05, 2024 पर 10:39 AM
Amritpal Singh: आज से 'माननीय सांसद' बन जाएगा जेल में बंद अमृतपाल सिंह, सांसद पद की शपथ लेगा खालिस्तानी समर्थक
Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को कुछ शर्तों के साथ 4 दिनों के लिए पैरोल दी गई है (Photo- REUTERS)

Amritpal singh oath today: असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद कट्टरपंथी खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और आतंकवाद के फंडिंग के आरोपों का सामना कर रहे शेख अब्दुल रशीद शुक्रवार (5 जुलाई) को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद चुने गए रशीद आतंकवाद के फंडिंग के एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें इंजीनियर रशीद के नाम से भी जाना जाता है। 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने हाल के संसदीय चुनावों में पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी। सिंह को पिछले साल 23 अप्रैल को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था।

अमृतसर में अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत नौ सहयोगियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल को चार दिन की पैरोल दी गई है ताकि वह लोकसभा सदस्य की शपथ ले सकें। शपथ लेने के लिए रशीद को दो घंटे की हिरासत पैरोल दी गई है, जिसमें तिहाड़ से संसद तक का यात्रा समय शामिल नहीं है। सिंह को चार दिन की हिरासत पैरोल दी गई है, जो 5 जुलाई से शुरू होगी। सिंह को असम से दिल्ली लाया जाएगा और फिर वापस ले जाया जाएगा।

शर्तों के साथ मिली पैरोल

पैरोल अवधि के दौरान वे न तो किसी मुद्दे पर मीडिया से बात कर सकते हैं, न ही मीडिया को संबोधित कर सकते हैं और न ही कोई बयान दे सकते हैं। अदालती आदेशों के मुताबिक, उनके परिवार के सदस्य भी मीडिया में किसी भी तरह का बयान नहीं दे सकते। असम के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस की 8 सदस्यीय टीम गुरुवार को सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए दिल्ली ले जाने के लिए डिब्रूगढ़ पहुंची।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें