आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी (Mekapati Goutham Reddy) का सोमवार तड़के हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 50 वर्ष के थे। गौतम रेड्डी फिटनेस के प्रति काफी जागरूक थे। गौतम रेड्डी दुबई में 10 दिन बिताने के बाद कुछ दिनों पहले हैदराबाद लौटे थे। आंध्र प्रदेश उद्योग विभाग ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए दुबई एक्स्पो में एक स्टॉल लगाया था।
