Get App

भगत सिंह और बाबासाहेब के बीच में 'जेल में कैद केजरीवाल' की फोटो पर सियासी घमासान

Arvind Kejriwal arrested: शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की 'जेल की सलाखों के पीछे' वाली एक तस्वीर भी लगी थी। यह वीडियो अब वायरल हो गया है। 'डिजिटल ब्रीफिंग' में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मैसेज में कहा कि भले ही वह जेल में हैं, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोग उनका परिवार हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए

Akhileshअपडेटेड Apr 04, 2024 पर 4:36 PM
भगत सिंह और बाबासाहेब के बीच में 'जेल में कैद केजरीवाल' की फोटो पर सियासी घमासान
Arvind Kejriwal arrested: सुनीता केजरीवाल के पीछे लगी तीन तस्वीर चर्चा के केंद्र में है

Arvind Kejriwal arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने गुरुवार (4 अप्रैल) को कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल से एक मैसेज भेजकर आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रोजाना जाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। 'डिजिटल ब्रीफिंग' में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मैसेज में कहा कि भले ही वह जेल में हैं, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोग उनका परिवार हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

सुनीता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का मैसेज देते हुए कहा, "हमें सरकारी कामकाज के अलावा उनकी समस्याओं का भी समाधान करना होगा।" अब समाप्त कर दी गई दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।

'जेल में कैद केजरीवाल' की फोटो पर सियासी घमासान

सुनीता केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वह उनके पीछे लगी तीन तस्वीर थी। दरअसल, शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की 'जेल की सलाखों के पीछे' वाली एक तस्वीर भी लगी थी। यह वीडियो अब वायरल हो गया है, जिस पर बीजेपी हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर के बीच एक "घोर भ्रष्ट" केजरीवाल की तस्वीर लगाना "बहुत खेदजनक" है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें