Arvind Kejriwal arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने गुरुवार (4 अप्रैल) को कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल से एक मैसेज भेजकर आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रोजाना जाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। 'डिजिटल ब्रीफिंग' में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मैसेज में कहा कि भले ही वह जेल में हैं, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोग उनका परिवार हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।