Delhi Excise policy case: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज (17 जुलाई) अहम सुनवाई होने वाली है। CM केजरीवाल ने जमानत के अलावा अपनी गिरफ्तारी को भी दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी हुई है। जज नीना बंसल कृष्णा इस मामले की सुनवाई करेंगी। आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है। अगर CBI मामले में उन्हें राहत मिलती है तो जेल से बाहर आने का रास्ता खुल सकता है। केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।